अमेरिका के उपराष्ट्रपति वेंस ने परिवार समेत आमेर किला देखा, बेटी को गोद में लेकर घूमे

आमेर:जयपुर:राजस्थान (माइंड प्लस)  22 अप्रैल अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत दौरे पर हैं।वेंस ने आज सुबह परिवार समेत जयपुर का आमेर किला देखा। इस दौरान वे बेटी को गोद में लेकर घूमते हुए दिखे।

वेंस जयपुर शहर से करीब 11 किमी दूर अरावली की पहाड़ियों पर स्थित आमेर किले पहुंचे। आमेर फोर्ट के जलेब चौक पर दो हाथियों(चंदा और पुष्पा) ने वेंस ,उनकी पत्नी और बच्चों का स्वागत किया। लोक कलाकारों ने भी कच्छी घोड़ी, घूमर और कालबेलिया डांस कर उनका वेलकम किया। इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने वेंस और परिवार की अगवानी का गर्मजोशी से मुलाकात की।



वेंस सेंड स्टोन, संगमरमर और पीले पत्थर से बने आमेर किले  पर काफी देर तक रुके। उन्होंने दीवान-ए-आम, गणेश पोल, शीश महल और मान सिंह महल देखा। वेंस ने बेटी को गोद में लेकर फोर्ट को चारों तरफ से दिखाया। पूरा किला देखने के बाद जयपुर के लिए रवाना हो गए । वेंस की यात्रा को देखते हुए पूरे मार्ग पर सुरक्षा के जबरदस्त प्रबंध किए हुए थे । लोगों ने उत्सुकता के साथ वेंस के मार्ग से गुजरने पर उनका और परिवार का हाथ हिलाकर स्वागत किया ।