नागौर, (माइंड प्लस ) 22 अप्रैल कृष्ण भक्त मीराबाई की धरा मेड़ता से संबंध रखने वाली देश की सबसे कम आयु की पर्यावरण कार्यकर्ता विवेन पारीक आज वैश्विक स्तर पर ग्रीन बचपन अभियान का नेतृत्व कर रही है । उनके इस अभियान में अनेक देशों के बच्चे जुड़ चुके हैं !
सरकारी अध्यापिका से पुलिस उप निरीक्षक के तौर पर सेवाएं दे रही सामाजिक कार्यकर्ता उमा व्यास से प्रेरित होकर विवेन ने वर्ष 2023 में पर्यावरण दिवस पर श्री कल्पतरु संस्थान की स्वयंसेविका के रूप में कार्य शुरू किया और उनके सराहनीय कार्यों को देखते हुए उन्हें ग्रीन बचपन अभियान का नेतृत्व सोपा गया है ! विवेन कक्षा 2 की छात्रा है ! वो जन्मदिन जैसे विशेष अवसरों पर पौधे लगाना और लगवाने के साथ-साथ अपने उद्बोधन के माध्यम से जन जागरूकता का संदेश भी दे रही हैं ! सराहनीय सेवाओं के लिए हाल ही में राजस्थान के राज्यपाल हरि भाव बागडे ने वृक्ष मित्र पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया है ! विवेन ने अपना एक समूह बनाया है ! जिसमें पांच से बारह वर्ष के बच्चे शामिल हैं ! जो सभी मिलकर इस अभियान के तहत कार्य करते हैं !
एक पेड़ मां के नाम अभियान में उत्कृष्ट कार्यो के लिए भी उन्हें ग्रीन आईडल अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है ! गर्मियों में बेजुबान पशु पक्षियों के लिए परिंदों के लिए परिंडा कार्यक्रम के माध्यम से किए गए कार्यों के लिए उन्हें वन विभाग राजस्थान सरकार की ओर से प्रमाण पत्र भी दिया गया है ! वह प्रत्येक रविवार अपने साथियों के साथ विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता कार्यक्रम भी संचालित करती हैं !
गणेश उत्सव पर उन्होंने अपने साथियों के साथ मिट्टी के गणेश बनाकर उनमें स्थानीय प्रजाति के पौधों के बीज रखें और उन्हें जलाशय में विसर्जन किया, जहां आज छोटे-छोटे पौधे दिखाई देने लगे हैं ! अपनी दादी और नानी से प्रेरित होकर विवेन ने अपनी टीम के साथ तुलसी पूजन और तुलसी विवाह जैसे आयोजनों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है !
हैदराबाद के जंगल को बचाने के लिए भी विवेन ने अपने साथियों के साथ एक वीडियो संदेश जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुजारिश की है कि बंजर भूमि में निर्माण कार्य किया जाए और पेड़ पौधों और पशु पक्षियों को बचाया जाए ! जो इन दिनों काफी चर्चा में है ! विशेष रूप से पश्चिमी राजस्थान में बढ़ती गर्मियों को देखते हुए इन दिनों विवेन अपने साथियों के साथ बेजुबान पशु पक्षियों के दाने और पानी की व्यवस्था में जुटी हुई है !
संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के छठे प्रमुख एरिक सोलहेम, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, महाराष्ट्र के वन मंत्री सुधीर मुंगंटीवार, तेलंगाना से राज्यसभा सदस्य संतोष कुमार, राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर जयपुर सांसद मंजू शर्मा सहित अनेक लोग विवेन का मनोबल बढ़ा चुके हैं ! बता दें कि श्री कल्पतरु संस्थान देश और दुनिया में लगभग 150 अभियान संचालित करता है ! जिनमें ग्रीन बचपन अभियान भी शामिल है ! संस्थान ने अब तक पिछले 30 वर्षों में एक करोड़ से अधिक पौधे लगाकर संरक्षित किए हैं !