अमरेली गुजरात में छोटा विमान क्रैश हुआ

 


अमरेली गुजरात ( माइंड प्लस)  22 अप्रैल । गुजरात के अमरेली में आज एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया ।

 रिपोर्ट के अनुसार दुर्घटनाग्रत छोटा विमान एक निजी कम्पनी का बताया जा रहा है । पायलट समेत दो लोग बूरी तरह से घायल बताए जा रहे है जबकि पायलट की हालत नाजुक बताई जा रही है । विमान के क्रैश होने के बाद आग लग गयी , जिसे स्थानीय नागरिक बुझाते हुए नजर आ रहे है । विस्तृत रिपोर्ट की सूचना है ।