कोटा 6 मई । लोकसभा अध्यक्ष ओमकृष्णबिरला केंद्र सरकार और राज्य सरकार सभी के समन्वित प्रयासों से गुजरात के शहर जामनगर (हापा स्टेशन) से कोटा के लिए आक्सीजन एक्सप्रेस आज 6 मई को दोपहर 11.53 बजे रवाना हो गई है और कल शुक्रवार तड़के सुबह कोटा पहुंचेगी ।
इस आक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन के आने से सभी मरीजों को राहत मिलेगी ।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि इस आक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन में तीन टैंकर्स में 39 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल आक्सीजन का परिवहन बड़ी सावधानी के साथ किया जा रहा है ।
ऑक्सीजन एक्सप्रेस की रनिंग को लगातार मॉनिटर किया जा रहा है और इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। रोल ऑन रोल ऑफ यानि रो-रो पद्धति से इसका परिवहन किया जा रहा है जिसमें सीधे टैंकर्स को रेलवे की बोगी पर लोड कर दिया जाता है और कहीं भी लोडिंग या अनलोडिंग करने की जरूरत नहीं होती । यह डोर टू डोर सेवा होती है ।
यह आक्सीजन एक्सप्रेस लगभग 920 किलोमीटर का सफर तय करके कल शुक्रवार को तड़के कोटा पहुंचेगी । हापा से 11.53 बजे रवाना होकर वाया सुरेंद्रनगर, वीरमगाम, साबरमती, अहमदाबाद, नाडियाद, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, शामगढ़, भवानी मंडी, रामगंजमंडी होते हुए कोटा माल गोदाम पहुंचेगी । कोटा मालगोदाम पर उपस्थित रैम्प पर ये तीनों टैंकर्स ट्रेन से उतारे जाएंगे।
अजय कुमार पाल