अमित शाह ने मुख्यमंत्री को किया फोन

 




जयपुर, 4 मई । केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह Union Home Minister Amit Shah ने आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत Chief Minister Ashok Gehlot को प्रदेश को आक्सीजन के उठाव के लिए अतिरिक्त टैंकर उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया है ।

 मुख्यमंत्री विगत कुछ दिनों से मेडिकल आक्सीजन, दवाईयों ,आक्सीजन उठाव के लिए टैंकर उपलब्ध करवाने की मांग कर रहे है लेकिन केन्द्र सरकार मौन रहीं । मुख्यमंत्री ने कल दिनभर केन्द्र सरकार पर इस बात को लेकर दवाब बनाया परिणामस्वरूप केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री को फोन कर आश्वासन दिया है ।

 इधर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जामनगर और भिवाड़ी से मिल रही ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति को जल्द.से.जल्द अस्पतालों तक पहुंचाने के लिए संबंधित कंपनियों के अधिकारियों के साथ लगातार समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए है ताकि जामनगर सहित अन्य दूरस्थ स्थानों से ऑक्सीजन का शीघ्र उठाव भी संभव हो सके।