अजित सिंह के निधन पर सोनिया, राहुल ने दुख जताया।

 


नयी दिल्ली,6 मई । Congress सोनिया गांधी , राहुल गांधी ने राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख अजीत सिंह चौधरी

 के निधन पर गहरा दुख जताया है ।

 सोनिया गांधी ने कहा कि किसान वर्ग ने एक सच्चा हितेषी खो दिया । किसानों के लिए उनका संघर्ष व खेतिहर के लिए विशेष योगदान देश सदैव याद रखेगा ।

 राहुल गांधी ने अजित सिंह के निधन पर गहरा दुख जताते हुए कहा असमय निधन का समाचार दुखद है उनके परिवार एवं परिजनों को मेरी संवेदनाएं ।अजीत सिंह चौधरी