जयपुर,6 मई । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पेट्रोल, डीजल कीमतों में लगातार बढ़ोतरी को लेकर केन्द्र सरकार पर प्रहार किया।
मुख्यमंत्री नेकहा कि जब तक पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहे थे, मोदी सरकार ने पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें रोज बदल रही थीं।
उन्होंने कहा कि चुनावों के नतीजे आते ही केन्द्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर महामारी से ग्रस्त जनता पर महंगाई का बोझ डालना प्रारम्भ कर दिया।
गहलोत ने कहा कि केन्द्र सरकार को पेट्रोल-डीजल पर टैक्स घटाकर पहले से ही परेशान जनता को राहत देनी चाहिए। यूपीए सरकार के मुकाबले मोदी सरकार डीजल-पेट्रोल पर कई गुना अधिक टैक्स वसूल रही है जिसके कारण लगातार महंगाई बढ़ रही है।