चिरंजीवी योजना में निजी अस्पतालों की संख्या बढ़ाए जाए- कर्नल राज्यवर्धन




जयपुर, 11 मई । भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशाोक गहलोत की वीसी में कोरोना आपदा प्रबंधन के लिए सुझाव दिए। 

 कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि कोरोना आपदा में आॅक्सीजन की कमी है यदि आॅक्सीजन कंसंट्रेटर आ जाए तो इससे काफी राहत मिलेगी। इसके लिए प्रदेश सरकार को आॅक्सीजन कंसंट्रेटर निर्माता कम्पनी से सीधे बात कर जल्द से जल्द मंगवाने की व्यवस्था करनी चाहिए। आॅक्सीजन प्लाॅट मात्र 15 दिनों में लगाए जा सकते है अतः अलग.अलग जिलों में तुरंत आॅक्सीजन प्लाॅट लगाने की व्यवस्था की जाए इन कार्यों के लिए सांसद कोषए विधायक कोष व राज्य सरकार के कोष का इस्तेमाल किया जा सकता है।


कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत प्रदेश में मात्र 336 निजी अस्पताल पंजीकृत हैए इतने बडे़ प्रदेश को देखते हुए यह संख्या बहुत ही कम है अतः तुरंत नीजी अस्पतालों की संख्या बढ़ाकर 5ए000 तक की जाए जिससे जनता को उपचार में सुविधा हो। उन्होने कहा कि स्टेट फाईनेंस फंड से सरपंचों को 50ए000 रूपये आॅक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए दिए जा रहें है जो कि बहुत ही कम है व एक आॅक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने में सरपंचों को असुविधा भी होगीए इसलिए सरपंचो को अधिक पैसा दिया जाए। 


कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि कोरोना लहर को तोड़ने के लिए कफ्र्यू और वैक्सीनेशन ही ढ़ाल हैए इसलिए 10.15 दिन सभी लोग कफ्र्यू का सख्ती से पालन करें और अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन करवाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो कालाबााजारी हो रही है उसपर तुरंत कार्यवाही की जाए।