रिश्वतखोर RAS अधिकारी निलम्बित

 


जयपुर, 11 अप्रेल । रिश्वत लेकर मनमाफिक फैसले लिखने के कथित आरोप में गिरफतार राजस्व मंडल् अजमेर के सदस्य बी एल मेहरडा और सुनील शर्मा को राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग ने आज निलम्बित कर दिया है ।

 भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों ने बीएल मेहरडा, सुनील शर्मा और दलाली करने वाले वकील शशिकांत  जोशी को देर रात गिरफतार करने के बाद आज सम्बधित अदालत में पेश किया । न्यायालय ने तीनों आरोपियों को तीन दिन के रिमांड पर ब्यूरों को सौप दिया है ।

 आपको पता ही होगा कि कल ब्यूरों ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और राजस्व मंडल् अजमेर के सदस्य बी एल मेहरडा , और सदस्य सुनील शर्मा के जयपुर स्थित घरों पर और दलाली करने वाले वकील शशीकांत के अजमेर स्थित आवास पर कल एक छापे मारे थे । मेहरडा और शशीकांत के घर से ब्यूरों ने 80 लाख रूपये की नकदी जब्त की थी ।