जयपुर Jaipur , 21 अप्रेैल । राजस्थान केChief Minister मुख्यमंत्री अशोक गहलोत Ashok Gehlot ने कहा है कि भारत ऑक्सीजन, दवाई एवं टीका उत्पादन के क्षेत्र में सबसे बड़े उत्पादक देशों में शामिल है। फिर भी देश में ऑक्सीजन एवं दवाइयों की कमी से मौतें होना Unfortunate दुर्भाग्यपूर्ण है। दुनिया के अन्य देशों में कभी इसके कारण मौतें नहीं हुई हैं।
गहलोत ने कहा मैं प्रधानमंत्री Prime Minister नरेन्द्र मोदी जी से फिर अपील करता हूं कि हालात बिगड़ते जा रहे हैं। कोरोना की भयावहता को देखते हुए बंगाल Bengal में रैलियां करना छोड़कर stop मेडिकल व्यवस्थाओं medical attention को ठीक करने पर ध्यान दें।
उन्होने कहा कि जितनी जल्दी हम अपनी व्यवस्थाएं ठीक कर लेंगे उतने ही अधिक लोगों की जान बचाई जा सकेंगी। केन्द्र सरकार रोगियों को दवाएं एवं ऑक्सीजन Oxygen उपलब्ध करवाना एवं वैक्सीनेशन का काम जल्दी पूरा करना सुनिश्चित करे।