जयपुर, 30 अप्रेल। राजस्थान के गा्रमीण इलाकों में कोविड से मरने वाले व्यक्ति केे अन्तिम संस्कार का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी ।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड महामारी से मृत व्यक्तियों के विधिवत अंतिम संस्कार में होने वाला खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन करने का निर्णय किया है। ग्रामीण क्षेत्रों में अंतिम संस्कार के लिए एम्बुलैंस के माध्यम से पार्थिव देह के परिवहन की निशुल्क व्यवस्था भी राज्य सरकार द्वारा ही की जाएगी।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने नगरीय क्षेत्रों के कोविड से मरने वाले व्यक्ति का खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन करने का निर्णय पहले ले चुके है ।