नयी दिल्ली Delhi, 21 अप्रैल ।रेमडेसिविर Remedisvir और इसके एपीआई API / केएसएम KSM पर सीमा शुल्क घटा दिया है।
केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी.वी. सदानंद गौड़ा ने एक ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है उन्होने कहा फार्मास्यूटिकल्स विभाग की सिफारिश पर तत्काल आवश्यकता को देखते हुए राजस्व विभाग ने रेमडेसिविर और इसके एपीआई / केएसएम पर Customs duty सीमा शुल्क घटा reduced दिया है। इस कदम से रेमडेसिवीर इंजेक्शन की घरेलू उपलब्धता को और अधिक बढाया जा सकेगा।