जयपुर, 21 अप्रैल । 'हिना' फिल्म में 'देर ना हो जाए' सुपरहिट गीत गाने वाले जयपुर के कव्वाल फरीद साबरी का आज इंतकाल हो गया ।
फरीद साबरी को कल रात अचानक तबीयत खराब होने पर एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां आज उन्होने अन्तिम सांस ली ।
फिल्म 'सिर्फ तुम' में 'इक मुलाकात जरूरी है सनम' में अपनी आवाज देने वाले फरीद साबरी ने ही अपने पिता सईद साबरी और लता मंगेशकर के साथ में मिलकर ‘हिना’ फिल्म के लिए कव्वाली 'देर न हो जाए कहीं देर न हो जाए' गीत गाया था।