कोविड वैक्सीनेशन पूरे देश के लिए फ्री हो। मुख्यमंत्री

 


जयपुर, 21 अप्रैल। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने  कहा है कि कोविड वैक्सीनेशन पूरे देश के लिए फ्री होनी चाहिए।

   गहलोत ने कहा कि केन्द्र सरकार को आयुवर्ग के आधार पर जनता में भेदभाव नहीं करना चाहिए। केन्द्र सरकार ने प्राइवेट सेक्टर को वैक्सीन लगाने की अनुमति दी है इसलिए सक्षम लोग स्वयं ही वहां पैसे देकर वैक्सीन लगवा सकेंगे। बाकी सभी के लिए केन्द्र सरकार को निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध करवानी चाहिए।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड महामारी की यह सेकंड वेव बेहद खतरनाक है जिसमें संक्रमण दर और मृत्यु दर दोनों बहुत अधिक हैं। रोगियों को दवाई और ऑक्सीजन की पूर्ति तक समय पर नहीं हो पा रही है। 

उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों का मानना है कि महामारी की थर्ड वेव भी आ सकती है। इन हालातों की फिर पुनरावृति ना हो इसके लिए बेहद जरूरी है कि सभी को जल्द से जल्द वैक्सीन लगनी चाहिए। 

मुख्यमंत्री ने कहा इसके लिए मैं उम्मीद करता हूं कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों के लिए भी फ्री वैक्सीनेशन की घोषणा करेंगे जिससे सभी नागरिकों को वायरस से सुरक्षा मिल सकेगी।