जयपुर, 8 अप्रेल । श्री गलता पीठ में मनाई गई जगदगुरू रामानुजाचार्य श्री कृष्णदेवाचार्य 'पयोहारी' जी महाराज की जयंती।
उत्तर भारत की प्रमुख श्री वैष्णव पीठ श्री गलता जी में संस्थापक आचार्य कृष्णदास जी पयोहारी महाराज की जयंती आज गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य महाराज के सान्निध्य में मनाई गयी।
युवराज स्वामी राघवेन्द्र ने बताया कि इस अवसर पर गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज ने प्रातः पयोहारी बाबा की गुफा पर उनके चित्र का पूजन किया व दुग्ध एवं दुग्ध से निर्मित मिष्ठान का भोग लगाया।
श्री गलता जी स्थित सभी मंदिरों में भगवान का विशेष श्रृंगार किया गया व भोग लगाया गया। पयोहारी जी महाराज की विद्वानों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अर्चना की गयी ।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष पयोहारी जी का जयन्ती महोत्सव बड़ी ही सादगी के साथ मनाया गया।