पुजारी के शव का तुरंत हो दाहसंस्कार :सरकार


जयपुर, 8 अप्रेल । राजस्थान के काबीना मंत्री हरीश चौधरी ने कहा है कि महवा के पुजारी शंभु शर्मा के शव का तुरंत दाह संस्कार होना चाहिए ।शव को रखकर कुछ हासिल करना चाहते है यह नैतिकता नहीं है ।

बिना किसी सूचना दिये महवा के पुजारी शंभु का शव जयपुर लाकर प्रदर्शन करने वाले भारतीय जनता पार्टी के प्रदर्शन के मुददे पर चौधरी आज संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे ।उन्होने कहा कि शव का दाहसंस्कार नहीं होना मानवता नहीं है ।

 उन्होने कहा कि मन्दिर माफी की जमीन को लेकर पुजारी शंभु  की मृत्यु के बारे में जांच हो रही है , जांच निष्पक्ष हो इसके लिए सम्बधित तहसील को हटा कर पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखा गया है । जांच में जो भी दोषी पाया जायेगा कडी कार्यवाहीं की जायेगी ।

 चौधरी ने कहा कि मन्दिर माफी का प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है ।

आपकी जानकारी में होगा कि महवा थाना क्षेत्र में मन्दिर माफी जमीन पर कथित कब्जे को लेकर पुजारी शंभु की मौत हो गयी थी । मामले में दोषियों की गिरफतारी को लेकर भाजपा सांसद डा किरोडी लाल मीणा पुजारी के शव को लेकर पांच दिन से महवा में धरना दे रखा था ओर आज शव को गुपचुप ढंग से जयपुर लाकर धरने पर बैठ गये । भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने भी पुजारी के शव पर श्रद्वासुमन अर्पित किये । भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल ने हरिश चौधरी से भेट की । नतीजे को लेकर अधिकारिक टिप्पण्ी नहीं आयी है ।