जयपुरः19 अप्रैल: आईआईएस डीम्ड विश्वविद्यालय के ज्वैलरी डिज़ाइनिंग एंड टेक्नोलाॅजी विभाग की छात्राएं समृद्धि जैन, नंदिनी सोनी एवं आस्था जैन ने मिस्र में हाल ही में छठी मिस इको इंटरनेशनल प्रतियोगिता में स्वयं द्वारा बनाई गई ज्वैलरी शोकेस की।
चार दिन चली इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने इको इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए विभिन्न राउंड्स के लिए ज्वैलरी डिज़ाईन की। इस प्रतियोगिता में आकर्षण का केंद्र रहा हैडगेयर जिसमें मेडिसिनल स्क्रैप का इस्तेमाल हुआ है एवं कोरोना का डटकर सामना कर रहे डाॅक्टर्स व नर्सेज़ को समर्पित किया गया है।
गौरतलब है कि मिस इको इंटरनेशनल प्रतियोगिता में हर साल पूरे विश्व से प्रतिभागी भाग लेते हैं एवं अपनी कला व संस्कृति का प्रचार-प्रसार करते हैं। इस प्रतियोगिता को आयोजित करने का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रेषित करने के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा देना है। इस प्रतियोगिता में लगभग 80 देशों ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता की एक श्रेणी इको-ड्रेस के अंतर्गत इन छात्राओं ने कोरोना महामारी में आम जनता की सेवा में जुटे डाॅक्टर्स, नर्स आदि को समर्पित करते हुए हैडगेयर तैयार किया।
छात्रा समृद्धि जैन ने बताया कि कोरोना महामारी से लड़ने की ताकत देने के मकसद से एक हैडगेयर तैयार किया है जिसमें मेडिकल स्क्रैप सामग्री जैसे कि दवाईयों के खाली रैपर, सीरिंज, ड्रिप पाइप्स आदि इस्तेमाल में लाए गए हैं एवं इनकी सुंदरता को बढ़ावा देने के लिए कीमती स्टोन्स व बीड्स का इस्तेमाल किया गया है। दूर से देखने पर यह हैडगेयर तिरंगे की झलक देता है।
नंदिनी सोनी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हमारे देश का प्रतिनिधित्व कर रही माॅडल हर्षिता भंबानी ने ज्वैलरी को शोकेस किया जिसमें हैडगेयर के अलावा नेकलेस एवं इयरिंग्स भी प्रदर्शित किए गएA प्रतियोगिता में जजेज़ द्वारा हैडगेयर को काफी सराहा गया।
छात्रा आस्था जैन ने इस मौके पर यह डिज़ाइन तैयार करने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित करने के लिए अपनी टीचर्स डाॅ नीरू जैन एवं स्वाति फोफलिया को धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं विश्वविद्यालय के चांसलर डाॅ अशोक गुप्ता एवं रजिस्ट्रार डाॅ राखी गुप्ता ने छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।