जयपुर, 20 अप्रैल । जयपुर के चित्रांश समाज की ओर से 22 अप्रैल धर्मराज दशमी चैत्र शुक्ल दशमी को आयोजित होने वाले धर्मराज चित्रगुप्त प्राकट्योत्सव कार्यक्रम रदद कर दिया गया है ।
जगदीश प्रकाश माथुर के अनुसार 22 अप्रैल को सायं सात बजे धर्मराज चित्रगुप्त मंदिर विजय पथ मानसरोवर में होने वाले कार्यक्रम को कोविड संकट तथा राजस्थान सरकार द्वारा लगाये गये लाकडाउन एवं प्रोटोकॉल के कारण रद्द किया गया है ।
उन्होने धर्मराज दशमी पर सांयकाल अपने घर पर सात दीपक जला कर देव चित्रगुप्त जी की पूजा अर्चना करने का अनुरोध किया है ।
यह कार्यक्रम राजस्थान कायस्थ महासभा जयपुर जिला ईकाई,राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद् जयपुर- अंबर जयपुर चैप्टर और मानसरोवर कायस्थ महासभा की ओर से किया जा रहा था ।