कल शाम थमेगा प्रचार

  


जयपुर 14 अप्रेल। प्रदेश की 3 विधानसभाओं में 17 अप्रेल को होने वाले मतदान के लिए गुरुवार शाम 6  बजे से प्रचार थम जाएगा।

 भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा, राजसमंद जिले की राजसमंद और चूरू जिले की सुजानगढ़ विधानसभा के लिए 17 अप्रेल को प्रातः 7 से 6 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रचार थमने के बाद अब प्रत्याशी और समर्थक घर-घर जाकर मतदाताओं से जनसंपर्क कर सकते हैं। उन्होंने उम्मीदवारों और समर्थकों से जनसंपर्क करने के दौरान कोविड के दिशा-निर्देशों की पालना करने की अपील की है।


गौरतलब है तीनों विधानसभाओं में कुल 7 लाख 43 हजार 802 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे, इनमें 3 लाख 80 हजार 192 पुरुष व 3 लाख 63 हजार 610 महिला मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।