आखिर सच्च क्या है ?


जयपुर, 25 अप्रैल । राजस्थान में कोरोना महामारी को लेकर रोगियों को निजी या सरकारी अस्पतालों में बैड नहीं मिलने को लेकर हायतोबा मची हुई है वहीे राजस्थान सरकार का कहना है कि कोरोना रोगियों को अस्पताल में बैड को लेकर कोई परेशानी नहीं है ।

  राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्टेट कोविड 19 हस्पताल बैड स्थिति के पोर्टल के अनुसार प्रदेश में 899 बैड खाली है ।

   राज्य नियंत्रण कक्ष जिसका टेलीफोन नम्बर 0141 2225624 है और covidinfo.rajasthan.gov.in से आप जिला स्तर पर जानकारी प्राप्त कर सकते है ।

  राज्य नियंत्रण कक्ष से सम्पर्क करने पर कहा कोविड उपचार , बैड मिलने को लेकर या किसी भी तरह की दिक्कत है तुरंत हम उसका समाधान करते है । जब उनसे पुछा गया कि प्रदेश में काविड रोगियों को बैड नहीं मिलने आक्सीजन , आईसीयू में बैड नहीं मिलने की खबरे है , उन्होने कहा इस बारे में किसी तरह की टिप्पणी नहीं करना चाहते, किसी को बैड या उपचार को लेकर दिक्कत है हमसे सम्पर्क करे तुरंत उसका समाधान करेंगे ।

  राज्य नियंत्रण पोर्टल के अनुसार अजमेर 223, अलवर 524 बासंवाडा 57, बारां 64, बाडमेर 158, भरतपुर 13,भीलवाडा 355, बीकानेर 162, बूंदी 161, चितौडगढ 69, चूरू 31, दौसा 331,धौलपुर शून्य, डूंगरपुर 86, श्री गंगानरग 56, हनुमानगढ 48 जयपुर 1115,जैसलमेर 51, झुंझुनूं 171, जोधपुर 179,करौली 44, कोटा 425, नागौर 81, पाली 19, प्रतापगढ 59, राजसमंद 135, सवाई माधोपुर 24, सीकर 284,सिरोही 486, टोंक 94 और उदयपुर में 899 बैड खाली है ।

 स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल के अनुसार आक्सीजन बैड भरतपुर, को छोडकर पूरे प्रदेश में रोगियों के लिए उपलब्ध है । जयपुर जिले में तो 471 आक्सीजन बैड खाली है । 

  आसीयू बैड वैल्टीनेटर युक्त अजमेर,बांसवाडा ,भीलवाडा,चूरू,राजसमंद को छोडकर पूरे प्रदेश में उपलब्ध है । जयपुर में 31 बैड खाली है ।

  सरकारी आक्रडों के अनुसार कोविड रोगियों को बैड मिलने की समस्या नहीं है लेकिन धरातल पर स्थिति इससे बिलकुल उलट है । जयपुर के प्रतापनगर स्थित कोविड अस्पताल सहित सरकारी और निजी अस्पतालों में कोविड रोगी लाइन बैड के लिए एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल के बीच चक्करी बने हुए है । आखिर सच्चाई क्या है । जबकि प्रदेश में कोविड रोगी को बैड नहीं मिलने को लेकर हाहाकार मचा हुआ है । परेशानियों से जुझ रहे कोविड रोगी और उनके परिजनों को covidinfo.rajasthan.gov.in पर जाकर सम्पर्क करना चाहिए । तभी हकीकत सामने आयेगी । सरकार सच्ची या जनता फाइल फोटो साभार गूगल