बांसवाडा, 26 अप्रेल । कोरोना महमारी में विवाह स्थगित हो रहे है लेकिन बांसवाडा में एक दूल्हे ने एक ही मंडप में एक नहीं दो दुल्हनों के साथ एक साथ फेरे लिए ।
सुनने को अजीब लग रहा है लेकिन है सत्य । आनंदपुरी पंचायत समिति के कडदा गांव में दिनेश पटेल ने विवाह मंडप में सीता और गीता से एक साथ फेरे लिए । सीता और गीता बहने नहीं है । दोनों अलग गांव की है । यह अनूठा विवाह बीते शनिवार को हुआ ।