सोमवार से और कडाई होगी।

 


कोटा,24 अप्रैल। कोटा पुलिस कोरोना गाइड लाइन की पालना शक्ति से करवाने के लिए सोमवार से ज़िले के नाको पर कड़ी जांच अभियान चलायेगा।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के अनुसार  कोरोना गाइड लाइन की पालना करवाने के लिए  कोटा जिले से लगती सीमाओं पर  नाकेबंदी कर जांच होगी।