युवाओं को भी फ्री वैक्सीन लगाने की घोषणा करे केन्द्र सरकार :मुख्यमंत्री

 




जयपुर Jaipur , 21 अप्रैल । राजस्थान के Chief Minister मुख्यमंत्री अशोक गहलोत Ashok Gehlot  ने कहा है कि कांग्रेस Congress पार्टी और राज्यों द्वारा लगातार मांग करने के बाद केन्द्र सरकार ने 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों youths के वैक्सीनेशन का फैसला किया है जिसका हम स्वागत करते हैं।

 उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार Central government को 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को भी फ्री वैक्सीन free vaccine लगाने की घोषणा announce करनी चाहिए। फ्री वैक्सीन ना मिलने पर युवाओं का केन्द्र सरकार के प्रति आक्रोश बढ़ेगा।


गहलोत ने कहा कि राज्यों में सभी आयुवर्ग के लोगों को एक ही मशीनरी (मेडिकल स्टाफ) वैक्सीन लगाएगी। यह उचित नहीं होगा कि युवाओं से पैसे लिए जाएं और बाकी को निशुल्क वैक्सीन लगाई जाए। केन्द्र सरकार को  60 वर्ष, 45 वर्ष एवं अब 18 वर्ष अधिक आयुवर्ग के वैक्सीनेशन के लिए एक ही नीति अपनानी चाहिए। 


उन्होने कहा कि यह घातक कोरोना वायरस अब तेजी से फैल रहा है एवं संक्रमितों की मृत्यु दर भी अधिक है। ऐसे में केन्द्र सरकार को वैक्सीन की कीमत का भार युवाओं पर ना डालकर तेजी से निशुल्क वैक्सीनेशन करना चाहिए। 


गहलोत ने कहा कि कोविड के इस संकट में राज्यों पर अतिरिक्त भार पड़ने से आमजन को परेशानियां आएंगी एवं राज्यों में विकास कार्य भी प्रभावित होंगे। प्राइवेट सेक्टर को वैक्सीन लगाने की अनुमति देना स्वागतयोग्य कदम है। इससे सक्षम लोग वैक्सीन खरीद कर लगवा सकेंगे एवं सरकार पर भार भी कम होगा।