जयपुर 27 अप्रेल। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम डाण्सुबोध अग्रवाल ने कहा करौली जिले में आयरन ओर के 1200 मिलियन टन भण्डार की संभावना है।
डा अग्रवाल ने कहा राजस्थान में पांच हजार हैक्टेयर क्षेत्र के माइनर मिनरल ब्लॉक्स का आक्शन जल्द होगा ।
मई के अंत तक पांच हजार हैक्टेयर क्षेत्र के माइनरminor block मिनरल ब्लॉक्स Auction आक्शन के लिए तैयार कर दिए जाएंगे
डा अग्रवाल ने कोटा संभाग के रामगंजमंडी के नीमाना दूनिया उदयपुर के गुपरी हरियाव और चित्तोडगढ़ के सतकाड़ा के करीब 300 मिलियन टन लाइमस्टोन भण्डारों की केमिकल एनालिसिस का कार्य 15 दिन में पूरा करने के निर्देश दिए हैं ताकि इन क्षेत्रों में भी खनन हेतु आक्शन की कार्यवाही आरंभ हो सके।