राजस्थान गौरव सम्मान कल


जयपुर 6 फरवरी । संस्कृति युवा संस्था द्वारा प्रदेश की लब्ध प्रतिष्ठित प्रतिभाओं को कल 7 फरवरी को एक समारोह में राजस्थान गौरव सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।  

संस्कृति के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा ने बताया कि 25 वें राजस्थान गौरव अवार्ड समारोह में  साहित्य कला शिक्षा प्रशासनिक सेवा पुलिस सेवा समाज सेवा पत्रकारिता चिकित्सा सहित विभिन्न प्रतिभाओं को राजस्थान गौरव के अलंकरण से विभूषित किया जायेगा।


समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान के राज्यपाल  कलराज मिश्र आन लाइन रहेंगें समारोह की अध्यक्षता उर्जा मंत्री डाण् बीण्डीण् कल्ला करेंगें विशिष्ठ अतिथि न्यायाधिपति गोवर्धन लाल बाढधार राजण् उच्च न्यायालय होंगे ।