जयपुर 3 फरवरी । जयपुर की एक अदालत ने कथित रिश्वत प्रकरण में गिरफतार भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी और दौसा के पूर्व पुलिस अद्यीक्षक मनीष अग्रवाल को 5 फरवरी तक के लिए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों को रिमांड पर सौप दिया है ।
ब्यूरों ने कल गिरफतार किए गये मनीष अग्रवाल को आज न्यायालय में पेश कर पुछताछ के लिए रिमांड मांगा था । आपको ध्यान होगा कि ब्यूरों ने दौसा क्षेत्र में राष्ट्रीय राज मार्ग निर्माण में लगी एक कम्पनी से 32 लाख रूपये की रिश्वत प्रकरण में विवादित पुलिस अधिकारी मनीष अग्रवाल से कल पूछताछ करने के बाद गिरफतार किया था ।
ब्यूरों इस मामले में दौसा जिले दो आरएएस अधिकारियों बांदीकुई की पूर्व एसडीएम पिंकी मीणा और दौसा एसडीएम रहे पुष्कर मित्तल और मनीष अग्रवाल के दलाल नीरज मीणा को पहले ही गिरफतार कर चुकी है । तीनों अभियुक्त जेल में है ।