जयपुर, एक फरवरी । राज्य सरकार ने सोमवार को आदेश जारी कर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में राजस्थान लोक सेवा आयोग, की अभिशंषा पर सीधी भर्ती से नियुक्त किये गए 23 नवनियुक्त सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारियों का पदस्थापन किया है।
आदेश के अनुसार महेन्द्र सैनी को मुख्यालय, जयपुर, (चिकित्सा शिक्षा विभाग), सुश्री सरिता जाखड़ को मुख्यालय, जयपुर (विज्ञापन शाखा), बनवारी लाल यादव को मुख्यालय, जयपुर (खनिज विभाग), में सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी के पद पर पदस्थापन किया है।
हेमन्त छीपा को सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, नागौर, वेद प्रकाश आशिया को सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, पाली, प्रवेश परदेशी को सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, चित्तौड़गढ़, हिमांशु सिंह को सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, झुंझुनू में सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी के पद पर लगाया गया है।
आदेश के अनुसार अमन दीप को शिक्षा विभाग, जयपुर, श्रीमती सपना शाह को मुख्यालय, जयपुर (इलेक्ट्रोनिक मीडिया प्रकोष्ठ), धीरज कुमार दवे को सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, जालोर, रविन्द्र कुमार वैष्णव को मुख्यालय, जयपुर (पत्रकार शाखा), सूरज कुमार बैरवा को मुख्यालय, जयपुर (उद्योग विभाग), संजय सिंह गुर्जर को सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, भरतपुर, विपुल कुमार को सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, उदयपुर, श्रीमती आकांक्षा पालावत को जोधपुर विद्युत वितरण निगम, जोधपुर, सतीश सोनी को सहायक जनसंपर्क कार्यालय, ब्यावर (अजमेर), युवराज श्रीमाल को सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, कोटा में सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी के पद पर पदस्थापन किया गया है।
प्रवीण प्रकाश चौहान को मुख्यालय, जयपुर (जल संसाधन विभाग), सुश्री अनुप्रिया को मुख्यालय, जयपुर (जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग), सुरेन्द्र कुमार सामरिया को मुख्यालय, जयपुर (परिवहन विभाग), अनिल कुमार शाक्य को वन विभाग, जयपुर, नवीन कुमार आनन्दकर को राजस्थान विधानसभा, जयपुर एवं मनीष जैन को मुख्यालय, जयपुर (पर्यटन विभाग) में सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी के पद पर पदस्थापन किया गया है।