जयपुर, 26 जनवरी । श्री चित्रगुप्त ट्रस्ट , जयपुर के तत्वावधान मे आज कायस्थो की बगीची ,जयपुर मे गौरवशाली 72 वें गणतंत्र दिवस पर झण्डारोहण किया गया।
इस अवसर पर बगीची मन्दिर स्थित देवी देवताओं को ट्रस्ट संरक्षक एवं पूर्व कोषाध्यक्ष मुकेश माथुर एम एम एन्टरप्राइजेज की ओर से नवीन पोषाक धारण कराई गई।
ट्रस्ट द्वारा मन्दिर मे पोषबडा दोनाप्रशादी भोग लगाया गया । ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित माथुर , सचिव विकास दत्त ,ट्रस्टी प्रेमनारायण , अनिल दत्त , पुरषोतम ,वीरेन्द्र ,दिलीप , जगदीश , ट्रस्ट संरक्षकराधे गोविन्द बरवाडा वाले, पूर्व ट्रस्टी एवं कोषाध्यक्ष मुकेश माथुर , पुरषोतम जी ( भैय्या जी ) , श्री जीण माता समिति अध्यक्ष आर पी माथुर , राजबहादुर माथुर, श्री चित्रगुप्त माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी ओम प्रकाश समाजगण उपस्थित रहे। :साभार कायस्थ टुडेः