जयपुर, 26 जनवरी ।दी इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियरस(इण्डिया) के राजस्थान चैप्टर, जयपुर ने आज एक भव्य समारोह में कौशल विकास एक्सीलेन्स सम्मान सम्मान प्राप्त हुआ।
राजस्थान में कौशल विकास पर कैंसर, एग्रीकल्चर, रिहैबिलिटेशन जैसे विभागों पर आने वाले समय पर किये जा रहे कार्य और पिछड़े क्षेत्र में सेन्टर फ़ॉर एक्सेलेन्स एवं रिसर्च सेन्टर बनाने और आने वाली पीढ़ी को इसके माध्यम से होने वाले लाभ एवं मार्गदर्शन से बहुत फायदा होगा।
निजी क्षेत्र में होने से विश्विद्यालय ने अपने एजेंडा में कौशल विकास एवं सेन्टर फ़ॉर एक्सेलेन्स जो कि विभन्न रिसर्च गतिविधियों में सम्मिलित रहेगा। कृषि के क्षेत्र में फील्ड कार्य आरंभ कर दिया गया है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ अशोक कुमार, प्रो प्रेसिडेंट एवं रजिस्ट्रार डॉ रवि कुमार गोयल, एडवाइजर डॉआदित्य नाग, निर्देशक( एडमिन) प्रो डॉ एस एम चौधरी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ जी एस गहलोत एवं विशिष्ट अतिथि प्रो कासलीवाल थे। अध्यक्षता संस्थान के वर्तमान चेयरमैन सज्जन सिंह जी यादव ने की ।
कार्यक्रम के सह भागीदारी भारत विकास परिषद (वैशाली नगर) ने भी भाग लिया और गुन्जन सक्सेना प्रिंसीपल जी एम , बी एस एन अल, के अलावा, राजेन्द्र सिंह नरुका, मनोज मित्तल, ब्रिगेडियर रिपुदमन एवं अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।