राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में भाग लिया

 


नई दिल्‍ली, 25जनवरी,राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने आज  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित 11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह को वर्चुअल रूप से संबोधित किया। 

इस आयोजन मेंराष्ट्रपति ने वर्ष 2020-21के लिए राष्ट्रीय पुरस्कारप्रदान किये और निर्वाचन आयोगके वेब रेडियो,हैलो वोटर्स को भी लॉन्च किया, जो एक ऑनलाइन डिजिटल रेडियो सेवा है।

राष्ट्रपति ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस परवे याद दिलाना चाहते हैं कि हमें वोट देने के अपने बहुमूल्य अधिकार का हमेशा सम्मान करना चाहिए। वोट देने का अधिकार साधारण अधिकार नहीं हैदुनिया भर के लोगों ने इसके लिए बहुत संघर्ष किया है। स्वतंत्रता के बादहमारे संविधान ने योग्यताधर्मनस्लजाति के आधार पर बिना किसी भेदभाव के सभी नागरिकों को समान मतदान अधिकार दिए हैं। इसके लिए हम अपने संविधान-निर्माताओं के ऋणी हैं।

राष्ट्रपति ने कहा कि भारतीय संविधान के मुख्य निर्माताबाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर ने मतदान के अधिकार को सर्वोपरि माना। इसलिएयह हम सभी कीविशेषकर हमारे युवाओं की, जिन्हें पहली बार मतदान करने का अधिकार मिला हैजिम्मेदारी है कि अपने मताधिकार का प्रयोग पूरी ईमानदारी के साथ करें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।