शहीद मेजर आलोक माथुर की मूर्ति जल्द स्थापित होगी ।


जयपुर, 12 जनवरी । देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले जयपुर के मेजर आलोक माथुर की मूर्ति जल्द ही जयपुर के झोटवाडा के एक उद्यान में स्थापित की जाएगी ।

अनेक चित्रांश संस्थाओं से जुडे अनिल माथुर के अनुसार नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल को शहीद मेजर आलोक माथुर की मूर्ति झोटवाडा के पार्क में स्थापित करवाने के लिए ज्ञापन सौपा था । ज्ञापन पर कार्यवाही के बाद जयपुर जिला कलेक्टर ने इस सम्बध में अपनी रिपोर्ट संभागीय आयुक्त को 7 जनवरी को प्रेषित की है ।