जयपुर, 19 जनवरी । रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु पुणे-भगत की कोठी-पुणे साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पष्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार गाडी संख्या 01090, पुणे-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेषल रेलसेवा 24.01.21 से अग्रिम आदेषों तक प्रत्येक रविवार को पुणे से 20.10 बजे रवाना होकर अगले दिन 16.00 बजे भगत की कोठी पहुॅचेगी।
गाडी संख्या 01089, भगत की कोठी-पुणे साप्ताहिक स्पेशल रेेलसेवा 26.01.21 से अग्रिम आदेषों तक प्रत्येक मंगलवार को भगत की कोठी से 12.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 07.35 बजे पुणे पहुॅचेगी।