जयपुर 24 जनवरी । जयपुर पुलिस आयुक्तालय ने गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा जांच के दौरान 40 अपराधियों को गिरफतार किया है ।
पुलिस उपायुक्त हरेन्द्र महावर ने बताया कि गणतन्त्र दिवस को मध्यनजर रखते हुये 40 सदिंग्धों एवं असामाजिक तत्वों को गिरफमार किया गया और 49 दुपहिया वाहन जब्त किए गये है ।
कार्यवाही कर 40 सदिंग्धों को गिरफ्तार किया गया तथा 49 मोटरसाईकिल एंव एक तीपहिया वाहन जप्त किया गया