जयपुरJaipur , 14 दिसम्बर । हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद द्वि-साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेलसेवा का विस्तार किया गया है ।
रेलवे के अनुसार गाडी संख्या 02720, Hedarabad हैदराबाद-जयपुर द्वि-साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेल सेवा 30 दिसम्बर से 18 जनवरी तक (06 ट्रिप) प्रत्येक सोमवार व बुधवार हैदराबाद से 20.25 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 05.25 बजे जयपुर पहुॅचेगी।
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि गाडी संख्या 02719, जयपुर-हैदराबाद द्वि-साप्ताहिक त्यौहार स्पेषल रेल सेवा दिनांक 01.01.2021 से 20.01.2021 तक (06 ट्रिप) प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार को जयपुर से 15.20 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 00.45 बजे हैदराबाद पहुॅचेगी।