अजमेर के विशाल माथुर फाइनल में पंहुचे




भोपाल,, 23 दिसम्बर । विगत छह महिने से चल रहे तरराष्ट्रीय संगीतमयी कार्यक्रम "THE RISING KAYASTHA STARS" के सीनियर वर्ग के फाइनल में अजमेर के विशाल माथुर ने प्रवेश किया ।

    अजमेर निवासी महेश बिहारी माथुर के पुत्र विशाल माथुर ने अपनी गायकी का बेहतरीन प्रदर्शन कर फाइनल में पहुंचे है ।

 नेशनल कायस्थ एक्शन कमेटी राष्ट्रीय संयुक्त संयोजक  जी एम जौहरी के अनुसार "THE RISING KAYASTHA STARS" प्रोग्राम जो कायस्थ प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय मंच (कोरोना काल मे) प्रदान करने हेतु पिछले 6 माह से चल रहा है, जिसको भारत सहित इंग्लैंड, अमेरिका, दुबई, सिंगापुर, मलेशिया , बहरीन के लगभग 8 से 10 हजार कायस्थों द्वारा देखा जा रहा है।

इस कार्यक्रम के मध्यप्रदेश सहित दिल्ली एन सी आर , यू पी, गुजरात, राजस्थान, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गोआ, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश के एपिसोड यू ट्यूब, एवम फेसबुक पर लाइव प्रसारित हो चुके है।


जोैहरी के अनुसार देश भर के सीनियर ग्रुप से 10 एवं जूनियर ग्रुप से 10 प्रतिभाशाली प्रतिभागियों का चयन निर्णायक मंडल द्वारा किया गया है जिसका लाईव प्रसारण आगामी 20 दिसंबर को किया गया । मध्यप्रदेश से दो प्रतिभागी मास्टर चित्रांशु श्रीवास्तव एवं कु. मानसी प्रधान भोपाल का चयन सेमीफाइनल हेतु चयनित 10 प्रतिभागियों में हुआ है साथ ही मध्यप्रदेश के चेतन श्रीवास्तव जिन्होंने महाराष्ट्र से प्रतियोगिता में भाग लिया था का भी चयन सेमीफाइनल में पहुंच गये है ।

  जूनियर वर्ग के सेमीफाइनल ​परिणाम के अनुसार अनुष्का माथुर उत्तर प्रदेश, अनाहिता श्रीवास्तव महाराष्ट्र, अनन्या श्रीवास्तव छतीसगढ और गुजरात के मास्टर घोष फाइनल में पहुंच गये है ।

 सीनियर वर्ग मुकाबले में  नंदिनी सिन्हा बिहार, विशाल माथुर अजमेर राजस्थान, मानसी प्रधान मध्य प्रदेश और गुजरात की स्वानिका श्रीवास्तव फाइनल में पहुंचे है ।