79.90 फीसद मतदान


जयपुर 11 दिसंबर। प्रदेश में शुक्रवार को हुए निकाय चुनाव में मतदाताओं ने पूरे जोश और उत्साह के साथ रिकॉर्ड मतदान किया। 50 नगर निकायों (43 नगर पालिका और 7 नगर परिषद) में सदस्य पदों के लिए 79.90 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। आयुक्त श्री पीएस मेहरा ने रिकॉर्ड मतदान के लिए जताया सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है।

आयुक्त  पीएस मेहरा ने बताया कि सर्दी के बावजूद शहरों में मतदाताओं का जोश और उत्साह देखने लायक था। सुबह 8 बजे से ही शहरों के मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी लाइनें देखी जाने लगी थी।

 मतदाताओं ने कोविड-19 के दिशा-निर्देशों की पूर्ण पालना करते हुए मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेते हुए मताधिकार का उपयोग किया। उन्होंने बताया कि 14 लाख 35 हजार 497 मतदाताओं में से 11 लाख 46 हजार 911 मतदाताओं ने मतदान किया।