स्व. सुश्री शिखा माथुर की स्मृति में रक्तदान शिविर 24 जनवरी को


जयपुर ,22 दिसम्बर । स्व. सुश्री शिखा माथुर की पुण्यतिथि पर 13वा स्वेच्छिक रक्तदान शिविर 24 जनवरी को श्री चित्रगुप्त ज्ञान मंदिर, मंगल मार्ग, बापू नगर, जयपुर में होगा ।


कायस्थ समाज सेवा संस्थान के महासचिव एम बी माथुर के अनुसार कायस्थ समाज सेवा संस्थान एवं श्री चित्रगुप्त ज्ञान मंदिर समिति के संयुक्त तत्वावधान में स्व. सुश्री शिखा माथुर पुत्री राजेश माथुर की पुण्यतिथि पर प्रातः 10.00 से दोपहर 3.00 बजे तक  आयोजित रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक रक्तदान करे ।

 माथुर ने कहा कि  वर्तमान परिस्थितियों में रक्तदान कर अपना सहयोग राष्ट्रीय कार्य में देवें। वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार कोविड-19 हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश की पालना की जायेगी। शिविर में सेनेटाइजर एवं मास्क की व्यवस्था रहेगी। शिविर में स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक द्वारा अपनी तकनीकी सेवा प्रदान की जाएगी।