सर्किट हाउसेज के लिए खुशखबरी


जयपुर, 7 अक्टूबर। सामान्य प्रशासन विभाग के अधीन संचालित सर्किट हाउसेज में व्यवस्थाओं को सुचारू एवं सुदृढ़ बनाने के लिए लंबे समय से रिक्त 161 विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। 


मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत ने इन पदों पर भर्ती के लिए प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। इसके लिए अभ्यर्थना राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को भेजी जाएगी। 


गहलोत ने हाउस कीपर के 33 पद, देशी कुक के 33 पद, वेटर के 66 पद एवं मशालची के 29 पदों पर भर्ती किए जाने की सहमति प्रदान की है। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से सर्किट हाउसेज में व्यवस्थाएं बेहतर होने के साथ ही युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेंगे।


उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2020-21 के बजट में सामान्य प्रशासन विभाग में 200 पदों पर भर्ती की घोषणा की थी। इसके तहत इन 161 पदों पर भर्ती की मंजूरी प्रदान की गई है।