कोटा 8 अक्टूबर । भाजपा राजस्थान के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व केबीनेट मंत्री डा अरुण चतुर्वेदी ने कहा भाजपा कार्यकर्ता स्थानीय निकाय चुनाव के लिऐ पूरी तरह तैयार रहें । उन्होंने कहा है कि राजस्थान की जनता कांग्रेस सरकार से त्रस्त है, चौतरफा अव्यवस्था के चलते कांग्रेस निकाय चुनावों में राजस्थान से कांग्रेस साफ हो जायेगी।
प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा डा चतुर्वेदी एवं सुशील कटारा नें कल यहां जिला पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया ।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि हम सभी को कोरोना संक्रमण के बीच भी अपना बचाव करते हुये संगठन के सभी कार्य पूर्ण सक्रियता से करना हैं। किसान बिल के सुधारों को अधिकतम प्रचार प्रसार करें । प्रदेश में बढ़ते अपराधों का ग्राफ चिंता का विषय है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस देश में लगातार झूठ फैला कर समाज को भ्रमित कर रही है । भाजपा कार्यकर्ताओं को सच समाज के सामने लगातर रखना चाहिये ।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा नें कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत एवं नई शिक्षा नीति देश में बड़ा सुधार कर रही है । भाजपा कार्यकर्ता इस हेतु अधिकतम जानकारी स्वंय लें और समाज को लाभान्वित करें ।