जंगलों में आज से चहल पहल


जयपुर, एक अक्टूबर । राजस्थान में करीब छह महिने के अन्तराल के बाद आज से जंगल सफारी फिर से शुरू होगी । जंबल सफारी के लिए कल आधी रात बाद से ही आन लाइन बुकिंग शुरू हो गयी थी ।
  कोरोना महामारी और बारिश की वजह से राज्य सरकार ने जंगल सफारी रोक दी थी । जंंगल सफारी पर जाने वालों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए राज्य सरकार द्वारा तय किए दिशा निर्देशों की पूरी पालना करनी पडेगी । जंगलात विभाग ने जंगलात विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है ।फाइल फोटो