अलवर, 7 अक्टूबर । अलवर की एक विशेष अदानत ने पति का्र बंधक बनाकर पत्नी से दुष्कर्म करने के चार दोषियों को मृत्यु तलक उम्रकैद और एक इस घटना का वीडियों वायरल करने वाले दोषी को पांच साल के सश्रम कारावास की सजा सुनायी है ।
एससी एसटी न्यायालय के न्यायाधीश बृजेश कुमार शर्मा ने सरिस्का क्षेत्र 527 दिन पहले हुई इस सामूहिक दुष्कर्म के जुर्म में छोटेलाल गुर्जर, हंसराज गुर्जर, इन्द्राज गुर्जर, अशोक गुर्जर को मृत्यु होने तक उम्र कैद की सजा ओैर इस घटना का वीडियों वायरल के जुर्म में मुकेश गुर्जर को पांच साल की कडी कैद और आर्थिक जुर्माने से दंडित किया है ।
गैंगरेप के चार दोषियों को मृत्यु तक उम्रकैद की सजा