जयपुर,26 जुलाई । राजस्थान में आज कोरोना के 1132 नए रोगी सामने आए है ।
चिकित्सा विभाग के अनुसार अजमेर 36, अलवर 150,बारां 11,बाडमेर 28,भरतपुर 49,बीकानेर 82,बूंदी 29,चितोैडगढ 5, चूरू 36, दौसा 6,धौलपुर 37, डूंगरपुर 6, गंगानगर 5,हनुमानगढ 3, जयपुर 71,जालोर 11, झालावाड50,झुंझुनूं 14, जोधपुर 239, करौली 23,कोटा 68,नागौर49,पाली 45, प्रतापगढ 2, राजसमंद 7, सवाई माधोपुर9, सीकर 20, टोंक 2 उदयपुर 33 और एक रोगी बाहरी राज्य का है ।
प्रदेश में आज 11 कोरोना रोगियों की मृत्यु हो गई ।