किसानों का पडाव शुरू, सरकार ने मांगा समय 




जयपुर, 6 जुलाई । राजस्थान सरकार ने चने की समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय किसान महापंचायत के बैनर तले दिल्ली कूच पर निकले किसानों से कुछ समय मांगा है । सरकार ने किसान महापंचायत के अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में वार्ता के लिए गये किसानों के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में पूरा पक्ष सुनने के बाद यह आग्रह किया ।
  अध्यक्ष रामपाल जाट के अनुसार हमारी मांग पर सरकार ने असहमति व्यक्त नहीं की निर्णय करने के लिए  समय मांगा है । उन्होने कहा कि  प्रिंसिपल सेक्रेटरी के.एल. मीणा ने कहा की आज ही मैने इस पद पर ज्वाइन किया हैइसलिए मुझे कुछ समय चाहिए ।सरकार और किसानों के प्रतिनिधिमंडल में बातचीत सौहाद्वपूर्ण वातावरण में हुई ।
जाट ने कहा कि सरकार के निर्णय नहीं होने तक दिल्ली कूच को निकले किसान जिन्हे पुलिस ने महला में रोक दिया था, सभी किसान टैक्ट्ररों और अपनी फसल के साथ सडक पर ही डेरा डाले रहेंगे ।



 राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने कहा कि आज रात तक किसान  सरकार के जवाब का इंतजार करेंगे।
 तथा किसानों द्वारा पड़ाव वही चलेगा उसके बाद किसान घोषणा करेंगे अगले कदम की उसकी रणनीति क्या होगी।बातचीत में सरकार की ओर से राजफैड एम डी सुषमा अरोड़ा मौजूद रहीं जबकि
 किसानों के शिष्ट मंडल में राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष घासीराम फगोडिया, प्रदेश महामंत्री जगदीश नारायण खुडियाला, प्रदेश मंत्री नंदलाल मीणा, रामेश्वर प्रसाद चौधरी प्रदेशाध्यक्ष छात्र किसान महापंचायत, कन्हैया लाल जाखड़ लोकसभा प्रभारी जयपुर ग्रामीण, दूदू अध्यक्ष हरिराम घटाला, किसान रामगोपाल नेकाडी, विमल किलावत, किसान लक्ष्मी नारायण मीणा, रायचंद पूर्व सरपंच, किसान छितर बैरवा , रामस्वरूप भाखर शामिल रहे ।