जयपुर के 2 थाना क्षेत्रों के चिन्हित इलाकों में क्फर्यू


 
जयपुर,  2 जुलाई। जयपुर पुलिस आयुक्तालय के दो थाना क्षेत्रों के चिन्हित इलाकों में आज क्फर्यू लागू किया गया है ।


पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जयपुर के शास्त्री नगर और चित्रकूट थाना इलाके के चिहिन्ह क्षेत्रों में क्फर्यू लगाया गया है ।
 


प्रवक्ता ने कहा कि  राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहतः-जयपुर शहर में लाॅकडाउन 5.0 के दौरान राजस्थान महामारी अध्यादेश का उल्लघंन करने वालो के खिलाफ अब तक 33803 कार्यवाही की जाकर जुर्माना राशि 4964100/-रूपये जुर्माना वसूल किया गया है।