ऐश्वर्या ,आराध्या को भी कोरोना 


 मुम्बई, 12 जुलाई । महानायक अमिताभ बच्चन, अभिनेता अभिषेक बच्चन के बाद अब ऐश्वर्याराय बच्चन और आराध्या  भी कोरोना पाजिटिव  है ।
 जानकार सूत्रों के अनुसार ऐश्वर्याराय बच्चन और आराध्या की कोरोना जांच रिपोर्ट आज मिली है ।जिसमें दोनों पॉजिटिव है । जबकि जया बच्चन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी है ।
    महानायक अमिताभ बच्चन और अभिनेता अभिषेक बच्चन कल रात से ही नानावती अस्पताल में भर्ती है, उनका स्वास्थ्य अब बेहतर बताया जा रहा है । जबकि ऐश्वर्याराय, आराध्या और जया बच्चन घर पर ही है ।
    मुम्बई एमसीडी ने अमिताभ बच्चन के बंगले जलसा को सील कर दिया है और कोरोना बचाव के लिए छिडकाव करवाया गया है ।