9 उड़ानों से आएंगे प्रवासी राजस्थानी


जयपुर, 19 जुलाई। कोविड 19 की वजह से  विदेशों में फंसे  राजस्थानी नागरिकों को लाने के लिए जारी वदें भारत मिशन के तहत 9 उडानों से 30 जुलाई तक प्रवासी राजस्थानी जयपुर आएंगे। 


अतिरिक्त मुख्य सचिव डाॅ. सुबोध अग्रवाल के अनुसार 23 जुलाई तक चार चार्टर फ्लाइट्स की ओर अनुमति दे दी गई है।  रविवार से 30 जुलाई तक 9 फ्लाइटों में कुवैत, शारजाह और बिश्केक से दो-दो और अबूधाबी, दुबई और मस्कट से एक-एक फ्लाइट वंदे भारत मिशन के तहत जयपुर आएगी। 
उन्होंने बताया कि 18 जुलाई तक जयपुर में 106 उड़ानों से 16 हजार से अधिक प्रवासी राजस्थानी जयपुर आ गए हैं। 19 जुलाई को पांच फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची।
विदेशों में फंसे प्रवासी राजस्थानियों को लेकर जयपुर एयरपोर्ट पर रविवार को पांच फ्लाइट उतरी। इनमें दो उड़ाने किर्गिस्तान से, एक अबूधावी, एक आरकेटी और एक आरयूएस से जयपुर पहुंची। इनमें करीब 790 प्रवासी राजस्थानी जयपुर आए हैं।