52 थाना क्षेत्रों के 266 चिन्हित स्थानों मे आंशिक क्फर्यू 


 
जयपुर Jaipur , 19 जुलाई।  जयपुर पुलिस आयुक्तालय के मुरलीपुरा एवं सदर थाने के चिन्हित एरिया में क्फर्यू लागू किया गया है ।
   पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मौजूदा समय 52 थाना क्षेत्रों police stations के 266 चिन्हित स्थानों Partial curfew  मे आंशिक क्फर्यू लागू है । उन्होने बताया कि
 
 राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहतः-जयपुर शहर में लाॅकडाउन 5.0 के दौरान राजस्थान महामारी अध्यादेश का उल्लघंन करने वालो के खिलाफ अब तक 63570 कार्यवाही की जाकर जुर्माना राशि 8497800/-रूपये जुर्माना वसूल किया गया हैऔर लाॅक डाउन उल्लंघन पर 18355 वाहन जब्त व 16595350 रूपये का जुर्माना वसूला।