पटना,18 जून । मुम्बई में अपने घर में सुसाइड करने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की अस्थियां आज गंगा में विसर्जित कर दी गई ।
स्व सुशांत सिंह राजपूत के पिता , उनकी बहनों और निकट रिश्तेदार ने वैदिक मंत्रोेचर के बीच सुशांत की अस्थियां बीच गंगा में विसर्जित की । परिजन भ्रावविह्रल हो गए जिन्हे पंडित और साथ गए लोगों ने संभाला ।
पिता और उनकी बहन स्व सुशांत की अस्थिंया मिटटी की दो छोटी मटकियों में थी जिनकें मुहॅ पर लाल कपडा बंधा हुआ था लेकर परिजनों एक सुरक्षाकर्मी के साथ नाव में सवार होकर गंगा के बीच में पहुंचे और अस्थियां विसर्जित की । स्व सुशांत राजपूत के प्रशंसक नदी किनारे मौजूद रहे ।
फोटो साभार गूगल
स्व सुशांत सिंह राजपूत से जुडी अन्य खबरों के लिए क्लिक कीजिए
1 https://mindplusnews.com/news/23525/
2 https://mindplusnews.com/news/23522/
3 https://mindplusnews.com/news/23532/
सुशांत सिंह राजपूत की अस्थिंया गंगा में विसर्जित