मुम्बई, 19 जून । अपने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में सुसाइड करने वाले फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की करीबी रही रिया चक्रवती से बांद्रा थाने के जांच अधिकारी ने कई घटों पूछताछ की ।
जानकार सूत्र का कहना है कि रिया चक्रवती को पुलिस फिर पूछताछ के लिए बुला सकती है । रिया चक्रवती से कल पुलिस ने थाने के प्रथम माले में बने पूछताछ केन्द्र में कई घंटों पूछताछ की ।रिया चक्रवती से सुबह ही थाने पर जांच अधिकारी के सम्मुख पहुंच गयी थी ।
थाने के बाहर प्रतीक्षा कर रहे मीडियाकर्मियों ने पूछताछ के बाद घर लौटते समय रिया चक्रवती से प्रश्न किये लेकिन वे बिना किसी की ओर देखे दोनों हाथ जोडते हुए ब्लैक कार में बैठ कर रवाना हो गयी ।
सुशांत राजपूत प्रकरण: रिया चक्रवती से घटों पूछताछ