मुम्बई,18 जून । अपने घर के कमरे में सुसाइड करने वाले फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में बयान दर्ज करवाये है ।
जानकार लोगों का कहना है कि सुशांत के पिता ने पुलिस को दर्ज करवाये बयान में कहा हेै कि सुशांत सिंह कुछ दिनों से भंयकर अवसाद :तनाव: में था । पिता ने पुलिस ओर क्या बयान दिये जल्दी ही सामने आयेंगे ।
सुशांत के पिता ने पुलिस में दर्ज करवाये बयान